Apprentice

Location: Udam Singh Nagar (Uttarakhand)

Job Overview

Experience: 0 - 0 Years

Salary: 11951-14333 INR CTC Per Month

Gender: Both Male & Female

Function: Manufacturing

Job ID: 60356

Posted On: Aug 26, 2025

Valid Upto: Sep 25, 2025

Job Type: Apprenticeship

PWD: No

Primary Qualification

Qualification:
12th Pass

Course:
Science

Specialization:
Science

Job Description

Job Summary :

⭕अभी सिर्फ 12th Pass & ITI pass [Female & Male Candidate's] On Job Training करने का सुनहरा अवसर⭕

 👉Note:- संदेश को पूरा जरूर  पढ़ें

👉Quess Corp दे रहा है हर महीने 1000 उम्मीदवारों को Apprenticeship  & On-Roll जॉब के साथ-साथ 03 वर्ष का फ्री डिप्लोमा कोर्स करने का सुनहरा अवसर |

🔸हम उन सभी छात्रों को जो की सिर्फ 12th Pass है उन छात्रों के लिए टाटा मोटर्स कंपनी पंतनगर में अप्रेंटिसशिप के साथ में डिप्लोमा कोर्स बिल्कुल फ्री करा रहे हैं

⿡ Information Of Diploma :
आपको जो डिप्लोमा कराया जाएगा वो 03 वर्ष में "श्री रामस्वरूप मेमोरियल यूनिवर्सिटी (SRMU) लखनऊ" से प्राप्त होगा जो "UGC (University Grants Commission)" Approved है

🔸इस Diploma को दो ब्रांचों "Electronics & Mechanical" को मिलाकर बनाया गया है जिसका पूरा नाम "Mechatronics Diploma" है

🔸इस Diploma का इस्तेमाल आप "Government & Private" दोनों विभाग में कर सकते हो

⿢Duration Of Diploma Course :

🔸12th Pass से ( 03 Year In Complete)

🔸इस Diploma के साथ आपको NAPS ["National Apprenticeship Promotion Scheme"] Certificate भी मिलेगा

(जिससे आपको "Government Vacancy में Apply" करने पर 20 नम्बर की छूट मिलती है)

🔸यदि आप Quess Corp के माध्यम से टाटा मोटर्स लिमिटेड कंपनी में Mechatronics का डिप्लोमा कोर्स पूरा करते हैं तो हम आपका 100% "On-Roll Placement" देश-विदेश में कराते हैं

⿣इस Diploma कोर्स को करने के लिए योग्यता

🔸12th Pass Out & Graduate : (Art Side, Science Side, Commerce Side )

🔸उम्र : 18+ 25 से कम होनी चाहिए

🔸NAPS : यदि आप किसी भी कंपनी से Apprenticeship पूरी कर चुके हैं तो अब आप इस कोर्स को नहीं कर सकते हो

⿤Diploma कोर्स के साथ मिलने वाली सुविधाएं

🔸Casual Leave : मात्र 18 Casual Leave (प्रतिवर्ष)

🔸Uniform & Shefty Shoes:  3 Pair/ Year Free of cost

🔸Canteen  : Breakfast & Lunch (70Rs. Charge/ Month)

🔸Transport : कंपनी आने जाने के लिए बस की सुविधा (Charge 450Rs./Month)

🔸Medical Insurance : 2.5 - 5 लाख तक का फ्री इलाज

🔸Classes सप्ताह में 1 दिन थ्योरी क्लास 5 दिन प्रैक्टिकल शॉप फ्लोर में

⿥मासिक वेतन (Stipend) कितना मिलेगा :

🔸1st Year : 11951/-
🔸2nd Year : 13142/-
🔸3rd Year : 14333/-

 👉ऊपर दिया गया मासिक वेतन (Stipend) 8 घण्टे 26 दिन का है ओवर टाइम नहीं कराया जाता है

⿦Documents जो इंटरव्यू के दौरान आपके पास होने चाहिए

✅सभी मार्कशीट
✅आधार कार्ड
✅पैन कार्ड
✅स्थाई निवास प्रमाण पत्र
✅बैंक अकाउंट (साफ सुथरा)
✅5  फोटो पासपोर्ट साईज
✅1 नीला कलम 🖊

(सभी डॉक्युमेंट्स ओरिजनल और फोटो कॉपी दोनों लाने आवश्यक है डॉक्युमेंट्स वेरिफिकेशन के लिए)

⭕सभी लोग पैंट, शर्ट, जूते  पहनकर आयेंगे⭕

⿧टाटा मोटर्स लिमिटेड कंपनी में सिलेक्शन के लिए कब और कैसे पहुचें


🔸इस कंपनी में आने के लिए  सबसे पहले "उत्तराखंड में रुद्रपुर बस स्टैंड, या रेलवे स्टेशन या पंतनगर रेलवे स्टेशन" पहुंचे फिर वहां से ऑटो लें और ऑटो वाले को टाटा मोटर्स लिमिटेड कंपनी पन्तनगर का पता बताएं या ऑटो वाले से मेरी बात कराएं वह आपसे 15-20 रुपए लेगा और कंपनी के गेट नंबर 06 पर छोड़ देगा 


⿨कंपनी आने की Time :

🔸Time : सुबह 9 बजे तक गेट पर आ जाएं

✳आशा करता हूं की ऊपर जो संदेश आपने पढ़ा है उसे अच्छी तरह समझ लिया होगा इस जॉब से आपका भविष्य चमक उठेगा बिना देरी के यदि आप इस जॉब को करना चाहते हैं तो नीचे दिए गए गूगल फॉर्म को जरूर भरें इस Form में आवेदन करने के 24 घण्टे के अंदर आपको वेरीफिकेशन कॉल आएगी फिर आपको इंटरव्यू से संबंधित सारी जानकारी दी जाएगी

✳नोट : ध्यान रहे ये जॉब Pantnagar Uttarakhand में है 100% Sponsored Programe है इसमें आपको किसी को कोई पैसा नहीं देना है |

Job Roles -

  • Production Support

    • Assist in operating machinery and equipment as per instructions.

    • Support in assembly, fabrication, or manufacturing processes.

    • Ensure proper handling of tools, fixtures, and gauges.

  • Quality Control

    • Follow standard operating procedures (SOPs) during production.

    • Inspect and verify parts/components visually or with measuring tools.

    • Report defects, rejections, or deviations to supervisors.

  • Maintenance & Safety

    • Perform basic upkeep and cleaning of machines.

    • Follow all safety protocols and use personal protective equipment (PPE).

    • Identify and report any unsafe practices or hazards.

  • Documentation & Reporting

    • Record daily production output and maintain production logs.

    • Fill up checklists, inspection reports, and other related documents.

    • Report production delays, breakdowns, or material shortages.

  • Learning & Development

    • Gain hands-on training on machines and production lines.

    • Learn 5S (Sort, Set in order, Shine, Standardize, Sustain) and lean manufacturing practices.

    • Upgrade technical skills under the guidance of senior operators/engineers.




[किसी भी तरह की Confusion हो
तो मुझे कॉल कर सकते हैं नंबर 24×7 उपलब्ध है]

Best Regards,
 

Company Info

Company: Quesscorp Limited

Type: Multisector

Contact Person: Priyanka Ghosh

Email: pxxxxxxxxxxxxx@quesscorp.com

Phone: 96xxxxx83

Website: https://www.quesscorp.com

Address: 32/4, Sky Walk Avenue, 32/4, Hosur Rd, Muneswara Nagar, Roopena Agrahara, Electronic City, Bengaluru, Karnataka 560068.